एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत होने वाले मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे — जिला कलेक्टर
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अमृत 2.0 अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए | उन्होंने तालेड़ा उपखंड में जलोदी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले जलभराव की समस्या की समाधान के लिए नई जगह के चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए | साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने सहित सभी केन्द्रों पर शौचालय व पेयजल की पूर्ण व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए |
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत होने वाले सभी मरम्मत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के साथ ही उनके भुगतान की प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जावे | उन्होंने कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में प्रगति लाने एवं शहर में स्वीकृत तीन नए जीएसएस के जमीन आवंटन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की केशोरायपाटन में निर्माणाधीन आरओबी के लंबित मुआवजा के वितरण में प्रगति लाई जावे साथ ही मौके से सभी अतिक्रमण हटवा कर आरओबी निर्माण कार्य में कार्य प्रगति बढ़ावे |
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सांसद विधायक कोष के तहत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य में स्वीकृति जारी करके जल्द से जल्द मौके पर कार्य शुरू करावे, साथ ही पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित विभाग से प्राप्त करें | उन्होंने निर्देश दिए कि व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के तहत शमशान विकास व कब्रिस्तान के अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करवाए जाएं इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तय समय पर निस्तारण किया जाए |
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग एसई इंद्रजीत मीणा, विद्युत विभाग एसई केके शुक्ला, पीएचईडी एसई हरेंद्र किराड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |