ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनमें लाभ देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पोर्टल पर डाटा की एन्ट्री भी नियमित रूप से की जायें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया जायें।
इसी प्रकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल की जायें।
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की एन्ट्री की जाये तथा उनका तत्काल सकारात्मक निराकरण किया जायें। इन आवेदनों पर की गई कार्यवाही के संबंध में नियमित रूप से समीक्षा भी की जायेगी।