ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभागो में रिक्त पदो की जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को उपलब्ध करायें। इसी प्रकार अनुुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करें।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने राजस्व महाअभियान 3.0 को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो का सतत् रूप से भ्रमण करें तथा नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य अभिलेख दुरूस्ती की कार्यवाही का निराकरण मौके पर मोबाइल कोर्ट लगाकर की जाये। उन्होने राजस्व वसूली के संबंध में भी राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार वसूली किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतो को एल-1 स्तर पर अटेंड किया जायें, ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा शिकायतों को अंटेड नही किया जाता है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों का सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जायें। उन्होने न्यायालय प्रकरणों के संबंध में भी प्रस्तुतकर्ता अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर जवाब दावे प्रस्तुत किये जायें।
उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि मैरिज हॉल के लिए पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिन मैरिज हॉल के पास पार्किग की सुविधा नही है, उनको नोटिस जारी कर विधि अनुसार कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही उन्होने वृंदावन ग्राम योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में एक ग्राम का चयन किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर  अभिषेक मिश्रा वर्चुअली माध्यम से विजयपुर से बैठक में शामिल हुए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com