ताजातरीनराजस्थान

लोकायुक्त व संपर्क पोर्टल दर्ज प्रकरणों का करें प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण – कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग लोकायुक्त के प्रकरणों व राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निस्तारण करें। इसमें किसी तरह की पेडेंसी नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही आमजन से प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का भी प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत प्रदान करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलापूर्ति से संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करे। इस दौरान हैंडपंप रिपेयर तथा वर्तमान में हो रही टैंकरों से आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिले में राज्य सरकार की मंशा अनुरूप नियमानुसार कृषि कनेक्शन जारी किए जावे। उन्होंने कहा कि कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत निगम एवं पीएचईडी यह सुनिश्चित करें कि वर्षाकाल के दौरान कहीं भी खुदाई संबंधी कार्य नहीं हो, इसके बावजूद भी यदि कोई ठेकेदार ऐसा कार्य करता है तो उसके संसाधन जब्त करने की कार्यवाही की जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को गति दें और इनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। नहरों में हो रहे अतिक्रमणों का तुरंत हटाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों के लिए काम में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच करवाई जावे। गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने के कार्य को गति प्रदान करें और पकड़े गए पशुओं के टेगिंग जरूर की जावे। उन्होंने निर्देश निर्देश दिए कि सभी विभाग ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करवाए और इस कार्य को और गति दी जावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण, पीएचईडी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।