ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

नक्शा तरमीम के लिए पटवारी मौके पर जायें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि श्योपुर जिले के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य 8 करोड निर्धारित किया गया है। इसे मार्च तक पूर्ण किया जायें। उन्होने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रत्येक माह श्योपुर एसडीएम 50 लाख, कराहल एसडीएम 35 लाख तथा विजयपुर एसडीएम 40 लाख की राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर एवं विजयपुर मनोज गढवाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर,  अभिषेक मिश्रा, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि राजस्व महा अभियान 3.0 अंतर्गत 1 लाख 32 हजार 264 प्रकरण में नक्शा तरमीम की कार्यवाही की जाना है। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए पटवारी गांव में ही प्रकरण तैयार करें तथा मौके पर जाकर नक्शा तरमीम की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री तथा आधार से खसरे को लिंक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
बैठक के दौरान नामांतरण, बंटवारा एवं सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षा की गई, समीक्षा में पाया गया कि अविवादित नामांतरण के 6 हजार 772 प्रकरण निराकृत किये गये है तथा 1175 शेष है। बंटवारा के प्रकरणों में 830 का निराकरण किया गया है और 193 प्रकरण लंबित है। सीमांकन के 964 प्रकरण निराकृत किये गये है तथा 103 अभी शेष है। स्वामित्व योजना के तहत 432 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 4 गांव में कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि 1 लाख 4 हजार 686 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जायें, अभी तक 4 हजार 79 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया गया है। 10 दिसंबर तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम प्रतिदिन तहसीलदार, आरआई एवं पटवारियों की गूगलमीट के माध्यम से समीक्षा करें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में मुक्तिधाम के लिए स्थान आरक्षित नही है, उन ग्रामों में कम से कम एक बीघा भूमि मुक्तिधाम के लिए आरक्षित की जाये।