गणतंत्र दिवस पर फिटनेस का संकल्प 26 किमी दौड़ व 77 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के पोस्टर का कलेक्टर ने किया विमोचन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी खेलकूद विकास समिति की ओर से 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे विशेष फिटनेस आयोजनों के पोस्टर का जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने विमोचन किया। जिला कलक्टर ने पोस्टर विमोचन के दौरान कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन, आत्मबल और सकारात्मक जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की गतिविधियों से जुड़कर स्वयं को स्वस्थ रखें और समाज को भी प्रेरित करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, ब्रिगेडियर भूपेश हाड़ा, समिति अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, योग गुरु दीपक गुर्जर, युवा मैराथन धावक गोविन्द प्रजापत उपस्थित रहे।
अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा, वहीं 77वें गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए 77 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम भी संपन्न होगा। यह आयोजन फिट इंडिया की भावना के अनुरूप युवाओं और आमजन को नियमित शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। सचिव दीपक गुर्जर ने जानकारी दी कि यह दौड़ एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूर्णतः जनभागीदारी आधारित रहेगा, जिसमें युवाओं, खिलाड़ियों एवं फिटनेस के प्रति रुचि रखने वाले नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। समिति सदस्यों ने आमजन से अधिकाधिक सहभागिता करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि बूंदी खेलकूद विकास समिति द्वारा “स्वच्छ गांव – स्वस्थ भविष्य” अभियान के तहत निरंतर गांव–गांव साइक्लिंग यात्राएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फिटनेस, स्वच्छता और जागरूक जीवनशैली का संदेश नुक्कड़ सभाओं के जरिए प्रसारित किया जा रहा हैं।
