घर में घुसे कोबरा सांप व पटागोह का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सांप व गोयरों के बिलों में पानी भरने से घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ गई है। बूंदी के जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड में जिला साक्षरता अधिकारी योगेश शर्मा के घर में एक पटागोह घुस गया। इसी प्रकार ठीकरदा गांव में भी ओम सैनी के घर में ब्लैक कोबरा स्नैक आने से घर वाले डरकर बाहर भागने को मजबूर हुए। सूचना पर रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व के होमगार्ड जवान व रेस्क्यू एक्सपर्ट कुलदीप सिंह हाडा ने पटागोह व कोबरा सांप का रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा। इस दौरान रेस्क्यू टीम के सदस्य दीपक सैनी भी साथ थे।