शिक्षा के साथ कौशल विकास के लिए सह शैक्षिक गतिविधियां भी आवश्यक
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वार्षिकोत्सव “आगाज“ में संबोधित करते हुए पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने शिक्षा के साथ कौशल विकास के लिए सहशैक्षणिक गतिविधियां को आवश्यक बताया। सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में वार्षिकोत्सव “आगाज“ पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक तेजकंवर, लोकसभा स्पीकर के नीजी सहायक हरिनंदन कहार, जिला षिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास तथा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ओपी सामर के आतिथ्य में आयेजित हुआ।
वार्षिकोत्सव “आगाज“ में बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए वेलकम डांस, पंजाबी डांस, बॉलीवुड डांस, हॉलीवुड डांस, रेट्रो थीम, कृष्ण लीला, घूमर, ट्रिब्यूट टू शिवाजी महाराज, एजुकेशनल थीम, कव्वाली सहित अनेक नृत्य नाटिकाओं के द्वारा दर्शकों की का मनमोहन लिया। वार्षिकोत्सव में संस्था के चेयरमैन ए.जी. मिर्जा, निदेशक डॉ अजहर मिर्जा, डॉ मजार मिर्जा, डॉ मजहरूद्दीन ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान प्रिंसिपल वरिंदर कौर, डॉ. पंकज सिंह व सी.ई.ओ फारूक राणा, कॉर्डिनेटर गरिमा शर्मा, पूजा चौधरी सहित सभी स्टाफ, अभिभावक व बालक बालिकाएं मौजूद रहे।