सीएमएचओ डॉ सामर ने किया सीएचसी औचक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने बुधवार को सीएचसी खटकड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं, दवा वितरण प्रणाली, स्वच्छता व्यवस्था तथा विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। डॉ. सामर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया और रोगियों को दी जा रही प्रिस्क्रिप्शन पर्चियों का ऑडिट किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को आवश्यक दवाएं निशुल्क योजनाओं के तहत समय पर उपलब्ध कराई जाएं और पर्चियों में दवा एवं उपचार का सही उल्लेख हो।
इसके साथ ही डॉ. सामर ने बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन प्रणाली की स्थिति देखी और कहा कि अस्पतालों में जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट का निस्तारण निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, लेबर रूम की स्थिति और मरीजों की संतुष्टि का भी जायजा लिया।
सीएमएचओ ने बताया कि राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाएं, जैसे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना आदि का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और स्टाफ को लक्ष्य आधारित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएं तथा सर्वे टीमों को सक्रिय रखा जाए।
इस अवसर पर उन्होंने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां बढ़ाई जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को संवेदनशीलता और समर्पण भाव से निभाएं ताकि प्रत्येक मरीज को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ. सामर ने कहा कि जिले के प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु, पारदर्शी और मरीज हितैषी बनी रहें यही विभाग की प्राथमिकता है।