नाले पर अतिक्रमण कर किए जा रहे निर्माण कार्य को नगर परिषद अतिक्रमण दस्ते ने रुकवाया
बूंदी.KrishnakantRatgore/ @www.rubarunews.com-शहर में नगर परिषद की शह पर धड़ल्ले से हो अतिक्रमण का खुला खेल जारी है। जिस पर नगर परिषद प्रशासन की कोई रोक-टोक नहीं है लोग नालों शिवायचकित भूमि व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। शनिवार को भी शहर के गुरु नानक कॉलोनी संगम टॉकीज के सामने स्थित हरिजन बस्ती हबीब मिस्त्री के सामने नाले पर अतिक्रमण कर दो दुकान पूर्व में बनाने के बाद अतिकर्मी द्वारा दुकान का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। खुलेआम चल रहे अतिक्रमण पर नगर परिषद प्रशासन व अतिक्रमण दस्ता मोन सादे रहा क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा जिला प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नगर परिषद अधिकारियों को शिकायत करने के बाद अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया।