ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बाल हितैषी पंचायत से ग्राम विकास को सही दिशा मिलेगी – प्रधान न्यायाधीश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और ममता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कराहल और श्योपुर विकासखंड के चिन्हित 20 पंचायतों के सरपंच, सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बाल संरक्षण एवं जेण्डर समानता आदि विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में बोलते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश  राकेश कुमार गुप्त ने कहा कि बाल हितैषी पंचायत बनाकर हम अपने बच्चों की सभी प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति करें। उन्हें खेलने का मौका मिले, हर कार्य में भाग लेने का अवसर मिले। प्रशिक्षण में बाल अधिकार, बाल संरक्षण, जेंडर आधारित भेदभाव, जेंडर का महिला पुरुष पर प्रभाव आदि बिन्दुओ पर सत्र आयोजित किए गए। पंचायतों में बाल ग्राम सभा का आयोजन, स्कूलों में बाल संसद का आयोजन, ग्राम बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठकों को आयोजित करने का नियोजन किया गया है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, परियोजना अधिकारी पवनजीत अरोरा, जिला समन्वयक लल्लन प्रसाद गोंड द्वारा सत्रों का संचालन किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी, जिला न्यायधीश व सचिव डालसा राजकुमार वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। सत्रों का आयोजन जनपद पंचायत कराहल सभागार और डालसा सभागार श्योपुर में आयोजित किए गए।