FEATUREDताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

महिलाओं तक बा के कृतित्व को पहुंचाये – चौहान

श्योपुरDesk/ @www.rubarunews.com>>बा और बापू का प्रेम अलौकिक था कम उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी ऐसे में बापू बा के मित्र भी थे अनपढ़ होने के कारण बापू ने बा को शिक्षा देने की कोशिश भी की इसलिए वे उनके गुरु भी थे वे धनाढ्य परिवार की होने के कारण बापू के साथ सामंजस्य बनाने में बा को परेशान भी आई पर उन्होंने न केवल अपने जीवन को बापू के अनुकूल बनाया बल्कि बापू के जीवन को भी बदल दिया बापू मानते भी थे कि बा के विना उनका जीवन अधूरा है उक्त उद्गार बा की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजली सभा मे प्रख्यात गांधीवादी एडीजीपी अनुराधा शंकर सिंह ने मोबाइल से श्रधंजलि सभा मे व्यक्त किए उन्होने बा के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने की बात कही
श्योपुर के गांधीवादी विचारक सत्यभानु चौहान ने कहा कि बा के नाम पर महिलाओं की ऐसी समितियों का गठन हो जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करें बा का व्यक्तित्व विलक्षण और अनुकरणीय था बापू के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं पर बा के बारे में लोगों को कम जानकारी है ये समितियां यह काम कर सकती हैं
समाजसेवी कैलाश पाराशर ने कहा बापू ने बा के ऊपर अपने विचारों को कभी थोपा नहीं पर बा ने उनके हर कार्यों में बढचढ कर हिस्सेदारी की फिर चाहे वह आंदोलन हो या जेल यात्रा महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने कहा कि लोग बापू के जीवन की विशिष्टता के बारे में अक्सर चर्चा करते हैं पर उनके जीवन को इस स्तर पर पहुंचाने में बा की भूमिका पर विचार नहीं करते वास्तव में गांधी को बापू फिर राष्ट्रपिता बनाने में बा की भूमिका सर्वाधिक रही
आश्रम कार्य कर्ता लोपामुद्रा ने कहा बा का जीवन महिला सशक्तिकरण की खुली पुस्तक है जिसे पढ़कर महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और अपने अधिकार प्राप्त कर रही हैं
श्रद्धांजलि  सभा के अंत मे सर्वधर्म प्रार्थना जयसिंह भाई ने करवाई तथा सभी उपस्थित जनों ने बा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर ब 2 मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी आभार पुनीत शर्मा समन्वयक बालिका शिक्षा कार्यकम ने किया कार्यक्रम में उमेश जी चन्देरी , सौरव चौहान,  पुनीत शर्मा, बिप्लव शर्मा, हरिमोहन, राधाबल्लभ,  नितेश वैरागी, अमित अग्रवाल, गौरव आचार्य,  मनोज सोनी, कुलदीप,  राजेश मीणा,  आरती शर्मा,  कृति चौहान,  साक्षी हरदेनिया,  लोपामुद्रा, अशोक कुमार, सतेंद्र नरवरिया, सहित अनेक कार्यकता उपस्थित रहे