ताजातरीनराजस्थान

आर्यिका माता संघ का चातुर्मास प्रवेश रविवार को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिनधर्म प्रभाविक वात्सल्य गणिनी आर्यिका सत्यमति माताजी व सेवा श्रमणी आर्यिका  हेमश्री माताजी का चातुर्मास का मंगल प्रवेश बूंदी शहर में रविवार को होगा। समाज बंधु देवपुरा से गाजे बाजे के साथ आर्यिका संघ को चौगान जैन मंदिर लायेंगे।
समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन  ने बताया कि माताजी को  रामगंज बालाजी से देवपुरा लाया जाएगा। इसके बाद यहां देवपुरा से सुबह 8 बजे जुलूस निकाला जाएगा। जो शहर के सर्किट हाउस,अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट होते हुए चौगान जैन मंदिर लाया जाएगा। जहां समाज बंधुओ द्वारा आर्यिका संघ की अगवानी व आरती की जाएगी । तत्पश्चात माताजी के मंगल प्रवचन होंगे ।। जुलूस में महिला बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। जुलूस में महिला , पुरुष , बच्चे शामिल रहेंगे ।