ताजातरीनराजस्थान

सभापति ने लिया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने आज पूरे नगर परिषद लवाजमे के साथ शहर के जल भराव क्षेत्रो का जायजा लेकर लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना। सभापति सरोज अग्रवाल ने जल भराव क्षेत्रों में अवरोध बने अतिक्रमणों को जेसीबी से ध्वस्त करवाकर पानी की निकासी करवाई।
सरोज अग्रवाल स्वयं देवपुरा क्षेत्र के गणेश बाग रोड़ पर पानी में उतरी और नगर परिषद के कर्मचारियों को अतिवृष्टि के कारण होने वाले नुकसान और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अंतिम छोर तक पहुंच कर जलभराव की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों को भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित करने के आदेश भी दिए। उन्होंने छत्रपुरा, रेलवे कॉलोनी, गणेश बाग, नवल सागर, मेंढक दरवाजा, जैतसागर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही सभापति सरोज अग्रवाल ने आमजन से सतर्कता से रहने और एक दूसरे की मदद करने की करने सहित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने के बाद ही घर से निकले। इन्होंने कहा कि आमजन किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर शहर में चल रहे सभी रेनबसेरो में आश्रय ले सकते हैं। इन रैन बसेरों में भोजन और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। सभापति के साथ दौरे में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा सहित नगर परिषद के कर्मचारियों का लवाजमा साथ रहा।