सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष ने किया सेवा शिविरों का निरीक्षण, लाभार्थियों को बांटे पट्टे और चेक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शनिवार को जिले में संचालित ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बूंदी परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 42, 43, 44, 45, 46 के लिए शक्ति भवन बूंदी व हिण्डोली नगरपालिका में शहरी सेवा शिविर तथा सूतडा, बुधपुरा, गुढाबांध पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का जायजा लिया। श्री बाजौर ने सेवा शिविरों में लाभार्थियों को आवासीय पट्टों का वितरण भी किया। उन्होंने सूतड़ा शिविर में खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग तथा हिंडोली शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और जिला कलक्टर से इस संबंध में वार्ता कर नोटिस जारी करने की बात कही।
इस दौरान श्री बाजौर ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के हर गरीब एवं शोषित वंचित वर्ग तक पहुंचाने का सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन की सहूलियत के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने कैंपों की शुरुआत आमजन को राहत मिल सके तथा सभी अधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को सौगात पहुंचाएं।
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष गुढ़ा बांध पंचायत में पट्टों का वितरण किया और हिंडोली में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक सौंपे।ग्राम पंचायत गुढ़ा बांध में आयोजित शिविर में उन्होंने पंचायत प्रशासन की ओर से 16 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टों की जानकारी ली और इस कार्य की सराहना की। उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों से बातचीत करते हुए आह्वान किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए।
इसके बाद अध्यक्ष बाजौर ने हिंडोली नगर पालिका कार्यालय में चल रहे शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक टेबल पर जाकर शिविर की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की चार महिला लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए। चेक पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा तथा हिण्डोली शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, तहसीलदार रतनलाल मीणा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा, प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, , प्रशासक मीना गौचर एवं भेरू प्रकाश माहेश्वरी सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।