राजस्थान

दो करोड़ की लागत से बस स्टैंड की बनेगी सीसी सड़क CC road to bus stand will be built at a cost of two crores

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दो करोड़ रुपए की लागत से बूंदी बस स्टैंड पर अब सीसी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही बूंदी जिले के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। बूंदी बस स्टैंड की दुर्दशा को लेकर लंबे समय से बूंदी के नागरिक परेशान थे तथा बस स्टैंड की दशा सुधारने के लिए नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने लोकसभा अध्यक्ष, तत्कालीन परिवहन मंत्री बाबूलाल वर्मा तथा 15 साल से विधायक अशोक डोगरा से भी गुहार लगाई, परंतु किसी ने भी बूंदी जिले की जनता और बस स्टैंड के दर्द को समझने का प्रयास नहीं किया।

दो करोड़ की लागत से बस स्टैंड की बनेगी सीसी सड़क CC road to bus stand will be built at a cost of two crores

बस स्टैंड की दुर्दशा को लेकर नागरिकों की पीड़ा को नगर परिषद ने समझा और पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल तथा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने बस स्टैंड की दशा नगर परिषद के माध्यम से सुधारने का बीड़ा उठाया और इस काम को प्राथमिकता के आधार पर लेकर 2 करोड रुपए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के आशीर्वाद और पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के प्रयासों से नगर परिषद से स्वीकृत कराकर बस स्टैंड की दशा सुधारने के कार्य को मूर्त रूप दिया। सीसी सड़क निर्माण कार्य के कार्य आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को सभापति मधुनुवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा,उपसभापति लटूर भाई का रोडवेज के मुख्य प्रबंधक जफर शरीफ, नजराना अंसारी, राकेश कोहली अजीत यादव सहित बूंदी आगार के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड , साबिर खान, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, हेमंत वर्मा, शंकर लाल बेरवा, रईस अहमद, रामराज अजमेरा ,मोहन बिरला, शुभ दाधीच सहित बूंदी आगार के कर्मचारी और यात्रीगण मौजूद थे।