ताजातरीनराजस्थान

घुमंतु समुदाय के दस्तावेज तैयार करने के लिए 10 व 11 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-घुमंतु समुदाय के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि 10 दिसंबर को करवाला, रडी,चडी, गुडली के लिए पंचायत समिति केशवरायपाटन में, सुवांसा, बाजड, बडूंदा के लिए बाजड़ में शिविर आयोजित होगा।
उन्‍होंने बताया कि 11 दिसम्बर को मोहनपुरा, बाबई के लिए मोहनपुरा में, हिण्‍डोली नगरपालिका के वार्ड संख्‍या एक से 21 तक के लिए नगर पालिका हिण्‍डोली, बूंदी नगर पालिका के वार्ड संख्‍या एक से 20 तक के लिए नगर परिषद बूंदी में, केशवरायपाटन नगरपालिका में वार्ड संख्‍या एक से 25 के लिए नगर पालिका केशवरायपाटन, ठीकरिया चारणान, लीलेडा व्‍यासान के लिए ठीकरिया में शिविर लगाया जाएगा।