ग्राम पंचायतों में 7से 9 फरवरी तक यहां लगेंगे शिविर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में एग्रीस्टैक योजना अन्तर्गत 7 से 9 फरवरी तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर तहसील रायथल कि ग्राम पंचायत अन्थड़ा में, तहसील बून्दी कि ग्राम पंचायत नमाना में, तहसील तालेड़ा कि ग्राम पंचायत बुधपुरा में, तहसील हिण्डोली कि ग्राम पंचायत बड़गांव में, तहसील केशोरायपाटन कि ग्राम पंचायत सारसला में, तहसील इन्द्रगढ़ कि ग्राम पंचायत नवलपुरा में एवं तहसील नैनवां कि ग्राम पंचायत भजनेरी में आयोजित किए जाएंगे।