ताजातरीनराजस्थान

मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में कैंप का हुआ आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 8 मार्च (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से भी किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए गुरुवार  को मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण क्र.सं. 1 व 2 में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्र.सं. 1 पर किया गया। इस मेडिकल केम्प में मोटर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के काफी संख्या में अक्षमता प्रमाण पत्र मेडिकल टीम द्वारा बनाये गये।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या 1 अर्चना मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा व अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।