गौरीशंकर कमलेश सम्मान से सम्मानित हुए बून्दी की रेखा शर्मा और प्रवीण जैन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी की शिक्षाविद रेखा शर्मा तथा पत्रकारिता से जुड़े प्रवीण कुमार जैन को कोटा की ज्ञान भारती संस्था की ओर गौरीशंकर कमलेश सम्मान से सम्मानित किया गया हैं।
उमंग संस्थान के समन्वयक कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि ज्ञान भारती संस्था कोटा के द्वारा आयोजित 32वें गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य सम्मान समारोह में बून्दी की रेखा शर्मा और प्रवीण कुमार जैन को गौरीशंकर कमलेश सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ गीतकार मुकुट मणिराज, विश्वामित्र दाधीच और प्रेम शास्त्री ने साहित्यकार व शिक्षाविद रेखा शर्मा को यह पुरस्कार शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में नवाचार के लिए तथा प्रवीण कुमार जैन को पर्यावरण तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किए। इस मौके पर गौरीशंकर कमलेश स्मृति पुरस्कार किशन वर्मा को तथा कमला कमलेश पुरस्कार बसंती पंवार को प्रदान किए गए। राठौर ने बताया कि रेखा शर्मा उमंग संस्थान की मार्गर्शक व प्रवीण कुमार जैन संस्थान के सदस्य है। इन्हें यह सम्मान मिलने पर सभी सदस्यों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
इस दौरान कार्यक्रम सचिव जितेन्द्र निर्मोही, कार्यक्रम संयोजक नहुष व्यास, डॉ. नन्दकिशोर महावर, बद्रीलाल दिव्य, राजेन्द्र पंवार, गौरस प्रचण्ड, सुमन शर्मा, वीणा शर्मा सहित हाडौती भर के साहित्यकार मौजूद रहे।
