राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में बूंदी की कविता शर्मा सचिव, हेमंत भारद्वाज उपाध्यक्ष बने
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>आकाशवाणी कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर यूनियन(रजिस्टर्ड नई दिल्ली) की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिल्ली मे हुआ। इसमें बूंदी निवासी कविता शर्मा सचिव पद पर नियुक्त हुई हैं। वहीं, कोटा के हेमंत भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया। दोनों की नियुक्ति पर हाड़ौती संभाग के श्रोताओं और यूनियन के सदस्यों ने खुशी जताई।
कोटा यूनियन के अध्यक्ष जुगलप्रसाद चौधरी ने बताया कि हर तीन साल बाद यूनियन की नई कार्यकारिणी का चुनाव नई दिल्ली में होता है। चुनाव में भाग लेने के लिए देशभर के 40 आकाशवाणी केंद्रों से सैंकड़ों यूनियन सदस्य दिल्ली पहुंचे। यूनियन के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष (दो महिला, दो पुरुष), विभिन्न कार्यक्षेत्र के लिए 8 सचिवों, 3 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव हुए। जिसमे कोटा आकाशवाणी के हेमंत भारद्वाज को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं, बूंदी निवासी कविता शर्मा ने 67 मतों से सचिव पद पर शानदार जीत दर्ज की। अध्यक्ष अंजू तिवारी, उपाध्यक्ष हेमन्त भारद्वाज, हरिकृष्ण शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मे रेशमा और रिजवाना को निर्विरोध चुना गया। सवाईमाधोपुर से आशुतोष त्रिवेदी सूरतगढ़ से श्रीपाल शर्मा, नरेश वर्मा सह सचिव, दिल्ली से राधा पाठक को महासचिव नरेन्द्र कौशिक, आदिनाथ अन्ना दाते व कोषाध्यक्ष वंदना त्यागी को चुना गया