बूंदी सदर थाना पुलिस ने हनी ट्रेप की घटना का किया खुलासा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी सदर थाना पुलिस ने हनी ट्रेप की घटना का किया खुलासा करते घटना में लिप्त 2 मास्टर माइंड महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सदर थानाधिकारी रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोटा के एक व्यापारी को प्रेमजाल मे फंसाकर कर नानकपुरिया चोराहा बून्दी के पास उससे 35 हजार रुपए नकद व एक सोने का कडा लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। टीम ने घटना में लिप्त 2 मास्टर माइंड महिला को बापर्दा सहित 02 सहयोगी आरोपी लखविन्द्र सिंह व रौनक पंवार को भी गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल को जब्त किया।
सदर थानाधिकारी रमेश चंद आर्य ने बताया कि आरोपियों ने 26 अक्टूबर को कोटा के एक इलेक्ट्रानिक व्यापारी से व्यापार के सिलसिले मे बातचीत कर डील फाइनल करने का झांसा देकर बून्दी की एक होटल मे बुलाया तथा कुछ देर बातचीत के बाद पुर्व नियोजित योजना के अनुसार नानकपुरिया चोराहा बून्दी ले जाकर अपनी टीम के साथ मिलकर फरियादी के साथ मारपीट कर अपहरण कर ले गए तथा उसके विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपए मांग की गई, व्यापारी द्वारा तुरंत 10 लाख रुपए की व्यवस्था नहीं होने पर उसके हाथ में पहना हुआ 1 सोने का कड़ा व 35 हजार रुपए नकद लुट कर ले गए थे। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट गुमानपुरा कोटा निवासी फरियादी ने दर्ज करवाई थी।
इन्होंने बताया कि हनीट्रैप मामले को पुलिस अधीक्षक बूंदी ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश देते हुए थाना सदर से पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध स्थानों पर दबिश देते हुए 2 मास्टर माईण्ड महिलाओ को बापर्दा गिरफ्तार किया। साथ ही सहयोगी आरोपी तालेड़ा थाना क्षेत्र के गादेगाल निवासी लखविन्द्र सिंह तथा भीमगंज मण्डी पुलिस थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी रौनक पंवार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिलों को जब्त की है। मामले में अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पुर्व में भी हनीट्रेप मे मामले की चालानशुदा अपराधी है।
मामले में सदर थानाधिकारी रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में एएसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल जेठाराम, नेतराम, हनुमान, गजेन्द्र यादव, सोना गुर्जर, सोनु महिला, सवाई सिंह सहित डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल टीमक चन्द, कांस्टेबल अशोक, महावीर मेवाडा सम्मिलित रहे।
