राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर विलायती बबूलों की जगह बूंदी वासियों को मिलेगी नगर वन की सौगात।
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी शहर व आसपास के गांवों के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बूंदी टनल से गुजरने वाले राहगीरों को नए साल में जल्दी ही नगर वन की सौगात मिलेगी। वन विभाग ने 72 लाख की लागत से बनने वाले नगर वन का काम शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में यहां 50.40 लाख रुपये के टेंडर हुए थे जिनका काम शुरू हो गया है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बन रहे इस नगर वन के तैयार होने से बूंदी के प्राकृतिक सौंदर्य में एक सौगात ओर जुड़ने वाली है। वन विभाग ने टाइगर रिजर्व क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित टनल के पास विलायती बबूलों से अटे पड़े 18 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नगर वन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत टनल के बाहर बूंदी शहर के नजदीकी जंगल को चुना गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही शहर के लोगों को घूमने के लिए शुद्ध प्राकृतिक वातावरण का नया ऑक्सीजोन मिलेगा। शहर के नजदीक हाइवे पर बनने वाले नगर वन में बिलायती बबूलों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। यहां जल्दी ही तार फेंसिंग, बोरिंग मय सोलर पंप, प्रवेश द्वार, प्राकृतिक झोपड़ियां, सुविधाएं व फलदार व छायादार पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि कोटा से जयपुर जाते समय टनल के दोनों तरफ यात्रियों का ध्यान जाता है जहां विलायती बबूलों का जंगल दिखता है। अब यहां नगर वन बनने से उम्मीद जताई जा रही है कि यह क्षेत्र अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी आकर्षित करेगा तथा क्षेत्र की जैवविविधता भी समृद्ध होगी।
टनल के पास ही रोड़ के दूसरी तरफ 5 हेक्टेयर में बनेगा सिटी पार्क
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बूंदी टनल के पास कोटा की तरफ वाले सिरे पर विकसित किए जा रहे नगर वन के साथ सिटी पार्क विकसित करने की भी योजना है। वन विभाग ने इसके लिए टनल से लगते अस्तोली की तरफ के जंगल में सिटी पार्क के लिए प्रस्ताव भेजा है। नगर वन के पास ही सिटी पार्क बनने से टनल के दोनों तरफ हरा भरा सुंदर ऑक्सीजोन मिलने की उम्मीद है।
