ताजातरीनराजस्थान

जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्माण कार्यों में लाएं प्रगति – जिला कलेक्टर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की आगामी गर्मियों के मौसम को देखते हुए पेयजल से संबंधित सभी टेंडर प्रक्रिया को समय से पूर्ण कर लिया जावे ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मांगली एवं जरखोदा पंप हाउस में बिजली संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं ताकि गर्मियों में निर्बाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने बालचंदपाड़ा मे राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शनों कि समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की संबंधित विभाग कार्य योजना बनाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने हैंडपंप रिपेयर, नए हैंडपंप लगवाने, शुद्ध पेयजल कि उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होंने जेजेएम के अंतर्गत नौनेरा परियोजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने सहित जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन्हें जल्द से जल्द वर्क आर्डर जारी करके काम शुरू करवाया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों में वाइल्ड लाइफ से संबंधित स्वीकृति के लिए वन विभाग से एनओसी ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को तुरंत प्रभाव से ठीक कराया जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राजकीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, उपनिदेशक आईसीडीएस ऋचा चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com