रक्तदान हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है- सीईओ श्री गुर्जर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- रक्तदान जागरूकता अभियान के क्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी श्योपुर और भारत विकास परिषद द्वारा विजय विलास रिसोर्ट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिको का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा भी रक्तदान किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने थैलेसीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ आयोजित रक्तदान शिविर एवं भूतपूर्व सैनिको के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान की इतनी तरक्की के बाद भी खून का कोई विकल्प नहीं बन पाया है इसकी पूर्ति मानव शरीर में निर्मित रक्त से ही संभव है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से पीड़ित व्यक्ति को जीवनदान तो मिलता ही है उसके पूरे परिवार को भी खुशी की अनुभूति होती है रक्तदान हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है हम सबको नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
उन्होंने रक्तदान शिविरों की आयोजक संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के शिविरों से आम जन में रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रान्तियों का निवारण होता है और स्वैच्छिक रक्तदान की प्रेरणा जाग्रत होती है। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय समारोह में आकर मैं स्वयं बहुत अभिभूत हूं और आज स्वयं भी रक्तदान कर रहा हूं। जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि रक्तदान जागरूकता अभियान को ग्रामीण और पंचायत स्तर पर पहुंचाने में जिला पंचायत हर संभव मदद के लिए आपके साथ है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल ने रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रान्तियों का निवारण करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि नए खून का तेजी से निर्माण होता है रक्तदान में केवल पांच या सात मिनट का समय लगता है। रक्तदान के बाद दानदाता अपने रुटीन के सब काम कर सकता है। डॉ गोयल ने रक्तदान जागरूकता अभियान से जुड़ी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन लगने वाले शिविरों से प्राप्त रक्त ब्लड बैंक की व्यवस्था में बहुत सहायक होता है।
रक्तदान जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए रक्तदान जागरूकता अभियान के संयोजक एवं पुष्पा श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण ओसवाल ने बताया कि स्वर्गीय मुकेश गुप्ता की स्मृति में पुष्पा श्री फाउंडेशन एवं स्व मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास द्वारा सन 2005 से प्रारंभ किए गए रक्तदान जागरूकता अभियान से जुड़ी 140 से अधिक संस्थाओं के सहयोग से गत वर्ष ब्लड बैंक से 5000 यूनिट रक्त की आपूर्ति संभव हो सकी है। श्री ओसवाल ने बताया श्योपुर जिले में 70 मरीज थैलेसीमिया पीड़ित है जिन्हें कुछ को महीने में दो बार कुछ को एक बार नियमित रूप से रक्त चढ़ाया जाता है थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ही प्रति माह सो से सवा सौ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है जिसे आप जैसे स्वैच्छिक रक्तदान दाताओं के सहयोग से पूरा किया जाता है, रक्तदान जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों का निवारण होकर शिविरों के आयोजन हो रहे हैं। श्री ओसवाल ने कहा कि प्रथम रक्तदान शिविर से अब तक जुड़े सभी रक्तदानियों एवं सहयोगी संस्थाओं के आत्मीय सहयोग से ही 21 वर्ष पूर्व की गई एक छोटी सी पहल आज आंदोलन का स्वरूप ले रही है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिकारी सुरेश अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, महावीर गुप्ता, अरूण ओसवाल मंचासीन रहें। इसके साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड के संरक्षक चोथमल सर्राफ, भारत स्काउट एवं गाइड के सचिव रोशन लाल गर्ग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सेना, पार्षद राजेन्द्र मित्तल, मनोज सर्राफ, भूरे सिंह कुशवाह, राजकुमार शर्मा, नकुल जैन, मोहन दत्त शर्मा, राजबहादुर सिंह मारू, सखावत गोरी सहित सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश खण्डेलवाल द्वारा किया गया, मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गायन के साथ हुआ तथा समापन राष्ट्रगान के साथ सपंन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री गुर्जर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
भूतपूर्व सैनिको का सम्मान
थैलेसीमिया पीड़ितों के सहायतार्थ आयोजित रक्तदान शिविर एवं भूतपूर्व सैनिको के सम्मान समारोह के दौरान भूतपूर्व सैनिकों कैप्टीन राजेश सिंह, सूबेदार महेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार रामनाथ आर्य, हवलदार तैय्यब अली, नायक मांगीलाल शर्मा, हवलदार जगदीश शर्मा, सिपाही कादर अली, हवलदार रामकरण शर्मा एवं मांगीलाल फौजी को शाल एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
