शहीदों के सम्मान में किया रक्तदान
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में रविवार को शहीद दिवस पर संजीवनी रक्तदान संगठन के सदस्य कुशाग्र सिंह राजावत ने रक्तदान किया। कुशाग्र ने कहा कि मेरा यह मानना है कि जब उन्होंने निस्वास्र्थ भाव से अपने खून की एक एक बूंद अपने देश पर न्यौछावर कर दी तो हम अपने खूने की आखिरी बूंद न सही लेकिन अपने शरीर के खून की कुछ बूंदे देकर अगर किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने में कामयाब हो सके तो यह हम लोगों की तरफ से उन शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उनके मित्र बबलू सिन्धी, आदित्य पुरोहित पुरखा शैलेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।