राजस्थान

भाजयुमो ने 4 शिविरों में जुटाया 194 यूनिट रक्त

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा की शहर के प्रत्येक वार्ड में रक्तदान मुहिम के तहत गुरुवार को 3 शिविरों में कुल 130 यूनिट रक्तदान हुआ। जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि दक्षिण नगर निगम के वार्ड नंबर 42 व वार्ड 43 स्थित सीकर वाले वीर हनुमान मंदिर में पवन राज सुमन, तेजकरण गुर्जर ,शुभम प्रजापति, चेतन सेन ,अरविंद यदुवंशी, भंवर शाक्य ,वेद प्रकाश कश्यप, जयप्रकाश तुसिया के नेतृत्व में आयोजित शिविर में कुल 43 यूनिट रक्तदान हुआ वहीं वार्ड 18 स्थित पुलिस लाइन में पिंटू कुमार व रोहित सेन के नेतृत्व में आयोजित शिविर में कुल 95 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी तरह वार्ड 65 स्थित प्रभा ज्ञान पीठ स्कूल में राजकुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित शविर में 64 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का शुभारंभ कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के चेयरमेन व वरिष्ठ समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने किया। बिरला ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति युवाओं का जागरूक होना पूरे समाज के लिए सुखद संदेश है। भाजयुमो के हर शिविर में एक जैसा उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। शहर में रक्त की कमी से एक भी व्यक्ति का जीवन न चला जाए, इसी संकल्प के साथ भाजयुमो के कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। युवा साथियों ने शहर में जो यह रक्त क्रांति की शुरूआत की है, इसके लिए मैं जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी साथियों को इस मुहिम के लिए शुभकानाएं देता हूं। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से जरूरतमंदों की जिंदगी बच सकती है इसी कारण हमारे समाज में धन व अन्नदान से अधिक रक्तदान का महत्व हैं। शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, शहर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह हाड़ा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, पार्षद बालचंद शर्मा, रेखा गोस्वामी, अंजुबाला सेन, मंडल अध्यक्ष भगवान सहाय, महीप सिंह सोलंकी, भूपेंद्र भाया प्रजापति, , युवामोर्चा नेता निशांत वर्मा, भूपेंद्र प्रजापति, अजय शर्मा, पवन राज सुमन, तेजकरण गुर्जर ,शुभम प्रजापति, चेतन सेन ,अरविंद यदुवंशी, भंवर शाक्य ,वेद प्रकाश कश्यप, जयप्रकाश तुसिया, पिंटू कुमार, रोहित सेन, श्रेयांस शर्मा, चंद्र प्रकाश, योगेश नागर, कुलदीप, आशीष, विकास वैष्णव, हरीश मीणा ,अंकित , दीपक शर्मा ,अमन मीणा,विजय मीणा ,राकेश गुर्जर और पवन मीणा मौजूद रहे।