ताजातरीनराजस्थान

भाजपा नीत एन डी ए गठबंधन देश की पहली पसंद- मदन दिलावर

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार  मदन दिलावर ने आज संपन्न हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी  सी पी राधाकृष्णन के 152 मतों की भारी जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी कि इस बड़ी जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय गृहमंत्री  अमित शाह जी का कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन जिम्मेदार है। भाजपा उम्मीदवार को निर्धारित मतों से भी अधिक कुल 452 मत मिलना बताता है कि विपक्षी गठबंधन में सांसदों का भरोसा नहीं है और भाजपा नीत एनडीए गठबंधन देश की पहली पसंद है।