इंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशे- बिरला
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बून्दी प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने तालेड़ा और नमाना क्षेत्र के ग्रामीणों और पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। बिरला ने कहा कि हर पंचायत में प्रबुद्धजन एक साथ मिलकर विकास की प्राथमिकताएं तय करें और फिर उन्हें जनप्रतिनिधि को बताएं, ताकि महत्वपूर्ण कार्य पहले किए जा सकें और अधिकतम लोगों को फायदा हो सके।
स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को फल मंडी की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री विकसित होगी, और इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस दृष्टि से यहां एक फल मंडी भी विकसित की जाएगी, जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के जरिए देश के बड़े आर्थिक सेंटर तक हमारे किसानों की उपज आसानी से पहुंच सकेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपने खेत में फलदार पौधों का रोपण करें जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।
संवाद के दौरान, बिरला ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। बिरला ने कहा कि कोटा-बून्दी क्षेत्र में तहसील स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 4 स्थानों पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। तालेड़ा में भी खिलाड़ियों के लिए एक इंडोर स्टेडियम बनाएंगे, ताकि आसपास के गांव-ढाणी के खेल प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर मंच मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।बिरला ने सींता, तीरथ, देहीत, देलुंदा, गामछ,गादेगाल, गुमानपुरा, रामगंज, अंथड़ा, लालपुरा, दौलाड़ा ठीकरिया चारणान, लिलेड़ा व्यसान के साथ तालेड़ा-नमाना क्षेत्र के लोगों से संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम ममे पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सीईओ रवि वर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, एसडीएम बून्दी एचडी सिंह, तालेड़ा एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, भरत शर्मा, निर्मल मालव, योगेन्द्र श्रृंगी, रामस्वरूप नारेड़ा, ओमप्रकाश मीणा, सीन्ता सरपंच सुनीता मीणा, नरेन्द्र गुर्जर, रिम्पी अटवाल सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण जन मौजूद रहे।