भरत शर्मा बने हाडौती गौरव सम्मान 2026 के बूंदी जिला संयोजक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 जनवरी 2026 को संभागीय मुख्यालय कोटा में अग्रवाल सेवा सदन विज्ञान नगर कोटा में आयोजित होने वाले अष्टम हाडौती गौरव सम्मान 2026 के लिए समाजसेवी भरत शर्मा को बूंदी जिला संयोजक नियुक्त किया है ।
हाडौती गौरव सम्मान 2026 के संभागीय संयोजक लोकेश शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रतीक गोयल, ने बताया कि बूंदी जिले की प्रतिभाओ को आगे लाने व् हाडौती स्तर के कोटा में होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2026 के लिए बूंदी जिला संयोजक पद पर समाजसेवी भरत शर्मा को नियुक्त किया है, बूंदी जिले की प्रतिभाये उनके माध्यम से आवेदन कर सकेंगी।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि जनता, जनार्दन के सहयोग सेे हाडौती गौरव सम्मान समारोह निरन्तर रखे जाने के प्रयास किये जायेंगे । श्री मति शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को संभागीय मुख्यालय कोटा में अग्रवाल सेवा सदन विज्ञान नगर कोटा में दोपहर 2 बजे से अष्टम हाडौती गौरव सम्मान 2026 में कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के शिक्षाविद समाजसेवी, अधिकारी, भामाशाह सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 101 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।समाजसेवी भरत शर्मा के हाडौती गौरव सम्मान 2026 के बूंदी जिला संयोजक बनने पर न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त , दिनेश पोटर, समेत सोसायटी सदस्यों ,समाजसेवियों ने बधाई दी, व् बूंदी जिले की प्रतिभाओ को आगे लाकर सम्मानित कराने का आग्रह किया।
हाडोती गौरव सम्मान के जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि विगत 8 वर्षों से बूंदी जिले की प्रतिभाओं का कोटा में सम्मान किया जा रहा है इसी क्रम में जिले शिक्षाविद समाजसेवियों एवं भामाशाह का सम्मान वर्ष 2026 में भी कराया जावेगा जिससे अन्य को प्रेरणा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जो भी आवेदन पत्र देना चाहे वह बूंदी में 20 दिसंबर तक कार्यालय भरत शर्मा को आवेदन कर देवें ताकि चयन के लिए कोटा संभाग मुख्यालय पर भेजा जा सके।
