बसोली में बरसों पुरानी राह को मिली पहचान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड की ग्राम पंचायत बसोली में 30 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने बरसों से चली आ रही एक समस्या का समाधान कर दिखाया, जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्राम पंचायत बसोली के मोतीपुरा मजरा और खीन्या रोड से मोतीपुरा तक जाने वाले सार्वजनिक रास्ते का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं था। अपनी इस समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने शिविर में पहुंचकर शिविर प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही की। शिविर के दौरान ही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्ते का निरीक्षण किया। यह रास्ता सिवायचक भूमि खसरा नंबर 1441, 1423, 1426/2157 से होकर गुजर रहा था। मौका मुआयना के बाद तुरंत इस रास्ते का प्रस्ताव तैयार कराया गया और राजस्व रिकॉर्ड में इसे दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
अपनी बरसों पुरानी समस्या का समाधान होता देख ग्रामवासी खुशी से झूम उठें। उन्होंने बताया कि यह रास्ता उनके लिए वर्षों से आवागमन का मुख्य साधन रहा हैं, लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज न होने के कारण इस पर कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा था। अब जब यह रास्ता सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा, तो इस पर ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य आसानी से हो सकेगा, जिससे उनका जीवन और भी सुगम हो जाएगा।
ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर की भरपूर सराहना की और उन्हें भावनात्मक धन्यवाद दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा सही मायनों में जरूरतमंदों के लिए संबल बनकर आया है, जिसने न केवल उनकी समस्या सुनी बल्कि उसका त्वरित समाधान भी किया।