सांख्यिकी कार्यालय का बाबू निलंबित
श्योपुर.D3sk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय श्योपुर में पदस्थ बाबू कृष्ण कुमार रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय वीरपुर रखा गया है।
जारी आदेश के अनुसार जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय श्योपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कृष्ण कुमार रघुवंशी द्वारा जनभागीदारी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य स्वीकृति हेतु प्रस्ताव मंगाये जाने के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी के स्थान पर स्वयं के हस्ताक्षर कर पत्र जारी किया गया, इस मामले में श्री रघुवंशी को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
