लोक सेवा केन्द्रों में बनेंगे आयुष्मान भारत कार्ड, सीएससी सेवाएं भी मिलेगी
भिण्ड.Shashikant Goyal/ @www.rubarunewsworld.com>> कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार लोक सेवा केन्द्रों को आयुष्मान पंजीयन केन्द्र बनाया जा रहा है। शासन निर्देश उपरांत केन्द्रों में एक ऑपरेटर को संचालक द्वारा चयनित किया जाकर, आईडी बनने हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा कार्यालय में भेजा गया था। उपरोक्त सभी आईडी बनने के बाद जिला प्रबंधक भानु प्रजापति ने सभी लोक सेवा केन्द्रों की समीक्षा ली एवं लोक सेवा केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में स्थापित करने के निर्देश दिए, जिसमें आधार सेवा केन्द्रों से प्रारंभ करना, सीएसस, एमपी ऑनलाइन की सेवाओं एवं भू अभिलेख की सभी सेवाओं को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से दिया जाना है जिसके लिए केंद्र संचालक को सभी आवश्यक कार्यवाही 7 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसकी समीक्षा जिला स्तर से जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं संबंधित लोक सेवा केंद्र निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव करेंगे।
शासन स्तर से लोक सेवा केन्द्रों पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से सभी लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान भारत की सेवा प्रारंभ हो जाएगी। जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रजापति ने आयुष्मान ऑपरेटर्स को शनिवार, रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड के पंजीयन करवाने एवं जिले के टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए। ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण जिला प्रबंधक, सीएससी पंकज शर्मा एवं जिला आयुष्मान समनव्यक द्वारा दिया गया।