लक्षित समुह चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली व नाला निर्माण का कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूड़ीप की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कृष्ण मुरारी प्रजापति के सहयोग से शहर के तिवाड़ी पाड़ा, गाड़ी खाना स्कूल,वार्ड नंबर 32 में लक्षित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर परियोजना के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कैप -आरयूआईडीपी के सचिन मुद्गल ने आमजन को नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि नई पाइपलाइन से पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर से मिलेगा और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि पानी सीमित है, इसका आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें पानी की एक-एक बूंद बचायें। “आज की बचत कल का भविष्य है जल ही जीवन का आधार है “। आप परियोजना के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करे ताकि परियोजना कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके । इसके साथ ही उन्होंने नाले निर्माण को लेकर जानकारी प्रदान की और स्थानीय महिलाओं से अपील की गई परियोजना कार्यों मे अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करे ।
नाथद्वारा से आये सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा ने जल सरंक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है, ऐसे में हमें पानी को जरूरत के अनुसार उपयोग करना चाहिए उन्होने बताया की आमजन जल का सदुपयोग करे और जल को व्यर्थ ना बहाये। इसी के साथ सभी से ये भी अपील भी की वे अपने बाग बगीचों की अनावश्यक सिंचाई ना करे और अनावश्यक रूप से गाड़ियां इत्यादि धोना बंद करे ताकि सभी को समान रूप से जल उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही शिकायत अथवा सुझाव के संबंध में टोल फ्री नंबर के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एसओटी टीम की बबीता, सुरेन्द्र मीणा तथा स्थानीय आमजन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।