अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से दी देश को नई दिशा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को सत्ता नहीं, सेवा और संस्कार की यात्रा बनाया।वाजपेयी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को नई दिशा दी।मीणा ने यह विचार गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी वह चेतना थें, जिसने लोकतंत्र को शोर नहीं, संवाद सिखाया।
मुख्य वक्ता कुंज बिहारी बील्या ने वाजपेयी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी वह व्यक्तित्व थे, जिन्होंने राजनीति को शुचिता, सत्ता को सेवा और विचारधारा को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ा। सत्ता में रहें या विपक्ष में, उनकी वाणी में कटुता और निर्णयों में संकीर्णता नहीं थी, उनका प्रत्येक शब्द सदैव राष्ट्रहित से अनुप्राणित रहा है।
अटल स्मृति वर्ष की जिला संयोजक आशा मीणा व जिला सह संयोजक नीरज पुरोहित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर कहा कि अटल भारतीय राजनीति के उन विरले व्यक्तित्वों में थे, जिन्होंने सत्ता को संयम, संवेदना और सिद्धांतों से जोड़ा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय लाठी ने तथा धन्यवाद शहर अध्यक्ष राज कुमार श्रृंगी ने दिया।
शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सभापति सरोज अग्रवाल , पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, शहर महामंत्री संजय भूटानी व गौरव वर्मा मंचासीन रहे । कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के दौरान शहर मंडल की नवनियुक्त कार्यकारी का स्वागत भी किया गया। इस दौरान जिले , शहर के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय लाठी ने किया। शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी ने आभार जताया ।
