ताजातरीनराजस्थान

उपभोक्ता से लेनदेन के मामले में सहायक प्रबंधक निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-विधुत कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से लेनदेन के मामले में सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र रघुनाथपुर  लखन मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। उप महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी उत्तर संभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षण सहायक श्री लखन मालवीय जो कि वर्तमान में अस्थाई आधार पर सहायक प्रबंधक वितरण केन्द्र रघुनाथपुर का कार्यभार देख रहे थे, को कनेक्शन के नाम पर लेनदेन के मामले में निलंबित किया जाकर मुख्यालय संभागीय कार्यालय उत्तर संभाग श्योपुर नियत किया गया है।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com