ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सहायक आयुक्त श्री मीणा एकता सम्मान से सम्मानित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा को एकता सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि  लालजीराम मीणा को भोपाल स्थित शहीद भवन में गत 8 मार्च को एकता सम्मान से सम्मानित किया गया था। स्व. श्री युगेश शर्मा साहित्यकार की स्मृति में एकता मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी रंगमंच भोपाल की ओर से उनके रंगमंच के प्रति समर्पित भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों में अनेक वर्षो तक सहयोग प्रदान करते रहने एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित, संरक्षित करने में निभाई गई भूमिका के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।  लालजीराम मीणा ने बताया कि वे रंगमंच से काफी वर्षो से जुडे हुए है तथा मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरूआत करते हुए कई नामाचीन निर्देशको के साथ फिल्मों, विभिन्न नाटको एवं नुक्कड नाटको का मंचन, संचालन कर चुके है। इसके अलावा एलबम और धारावाहिको में भी अपनी विभिन्न भूमिकाएं निभाई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com