विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने शिक्षा मंत्री के भतीजे के निधन पर संवेदना व्यक्त की
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को कोटा में रंगबाड़ी योजना स्थित शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंचे और शिक्षा मंत्री के भतीजे स्व. भंवरलाल दिलावर के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित अन्य ने भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंचकर स्व. भंवरलाल दिलावर के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
*आज भी मिलने आये जनप्रतिनिधि और अधिकार* शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के घर आज भी मिलने आने वालों का क्रम जारी रहा।
आज देवली उनियारा के विधायक राजेंद्र गुर्जर,चौहटन ( बाड़मेर) के विधायक श्री आदुराम मेघवाल,निंबाहेड़ा के पूर्व विधायक श्रीचंद्र कृपलानी,बूंदी के पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, लाडपुरा (कोटा) की पूर्व विधायक समिति पूनम गोयल, जयपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर मनीष पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों में कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त ऋषभ मंडल, जिला परिषद कोटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह सहित अन्य प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।