ताजातरीनराजस्थान

चातुर्मास की हुई आर्यिका संघ की आगवानी, मंगल प्रवेश में उमड़े समाजबंधु

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आर्यिका  गणिनी सत्यमती माताजी व सेवा श्रमणी आर्यिका हेमश्री माताजी का चातुर्मास का मंगल प्रवेश रविवार को चौगान जैन मंदिर में हुआ। समाजबंधु ने आर्यिका संघ की आगवानी में पलक पांवड़े बिछा दिए। मंगल प्रवेश का जुलूस देवपुर से सर्किट हाउस तिराहा, तीन बत्ती तिराहा,अहिंसा सर्किल,इंदिरा मार्केट नागर सागर कुंड होते हुए चौगान जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। जुलूस में महिलाएं  सजी-धजी लाल चुनरी व वह पुरुषों ने सफेद वस्त्र पहन रखे थे। महिलाओं ने सिर पर कलश और हाथों में ध्वजा पताका लेकर चल रही थी ।

मार्ग में जगह-जगह आर्यिका संघ का समाज के लोगों ने पाद प्रक्षालन और आरती कर अभिनंदन किया । इंदिरा मार्केट में सभापति सरोज अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल ने माता जी का पादप्रक्षालन किया । जुलूस में मुख्य आकर्षण का केंद्र महिलाओं का राजुल जय घोष बैंड रहा। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चली। महिलाएं पुरुष भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे । संघ का चौगान गेट जैन मंदिर पहुंचने पर 51 कलशो से पाद प्रक्षालन किया गया ओर
चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल,उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल,कोषाध्यक्ष संजय पाटनी,
समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व मंत्री योगेंद्र कासलीवाल सहित समाज बंधु ने संघ की आगवानी की। यहां चौगान जैन मंदिर पहुंचने पर धर्मसभा हुई। इससे पूर्व शिबू टीम ने स्वागत नृत्य किया। पाठशाल की बच्चियों ने मंगलाचरण किया। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए। चौगान जैन मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हुई। आर्यिका सत्यमती माताजी ने चातुर्मास के कार्यों पर प्रकाश डाला।चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन व  गुंजन जैन ने बताया कि माता जी के पाद पक्षालन करने का सौभाग्य नरेश कुमार गंगवाल परिवार व शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य संतोष कुमार सरोज पाटनी परिवार को मिला। इस दौरान दिलीप बाकलीवाल, सुनील बाकलीवाल,
ललित गंगवाल,विनोद बड़ा बोहरा ,सुरेंद्र छाबड़ा, पारस पाटनी,अरुण जैन, नरेंद्र  अजमेरा ,  ओमप्रकाश बड़जातिया, लोकेश गोधा, नरेश गंगवाल ,रमेश पाटौदी ,रविंद्र काला, पदम कासलीवाल, पदम सेठिया, प्रदुमन पाटनी , दिनेश पाटनी , नवीन गंगवाल , महावीर गोधा ,  चंद्रेश छाबड़ा,  एकता कासलीवाल, अंजना जैन ,रंजना पाटनी, मुकेश बाकलीवाल , अनिला पाटनी, सुमन कासलीवाल,  सुनीता अजमेरा ,  दीक्षिता जैन ,  एकता पापड़ीवाल, सरोज पाटनी , सुनीता गोधा ,  सहित समाज के लोग मौजूद रहे ।