ताजातरीनराजस्थान

जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित हुई, 2 अध्यापकों की नियुक्ति का किया अनुमोदन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 के तहत लेवल प्रथम में अंतिम रूप से चयनित 2 अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र व दिव्यांग प्रमाण पत्र सत्यापन रिपोर्ट के बाद नियुक्ति/पदस्थापन के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं सदस्य सचिव रवि वर्मा, अति. कोषाधिकारी शशि कुमार शर्मा, संस्थापन अधिकारी श्यामलाल स्वर्णकार, प्रशासनिक अधिकारी बृजमोहन शर्मा व ओमप्रकाश वर्मा तथा वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह आमेरा आदि मौजूद रहें।