आधारकार्ड केन्द्र खोलने हेतु ऑपरेटरो से आवेदन आमंत्रित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला ई-गर्वेनेस सोसायटी श्योपुर द्वारा आधार कार्ड केन्द्र खोलने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है, ई-गर्वेनेस मैनेजर धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि आधार कार्ड केन्द्र खोलने के इच्छुक ऑपरेटर अपने आवेदन 21 अगस्त 2025 तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-गर्वेनेस कार्यालय श्योपुर में जमा है। अधिक जानकारी एनआईसी श्योपुर की वेबसाइट https://sheopur.nic.in से प्राप्त की जा सकती है तथा इसी साइट से आवेदन भी डाउनलोड किये जा सकते है।