कोरोना मुक्त भिण्ड हेतु एक अभिनव पहल
भिण्ड[email protected]>> अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष भिण्ड के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड गजेन्द्र सिंह द्वारा 9 जून एवं 10 जून 2021 को कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड-19 टीककरण सत्र का आयोजन किया गया। उपरोक्त सत्र में भिण्ड के माननीय न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराया गया। टीकाकरण सत्र की मुख्य बात यह रही कि उक्त टीकाकरण सत्र भिण्ड में कार्यरत् पैरालीगल वालेंटियर्स, बालगृह में कार्यरत समस्त स्टॉफ, निराश्रित भवन में कार्यरत समस्त स्टॉफ तथा वन स्टॉप सेन्टर में कार्यरत समस्त स्टॉफ का टीकाकरण भी किया गया।
उपरोक्त टीकाकरण सत्र की मुख्य विशेषता यह रही कि भिण्ड में कार्यरत अनेक पैरालीगल वॉलेंटियर्स, बालगृह में कार्यरत स्टॉफ तथा निराश्रित भवन में कार्यरत कर्मचारियों को अनेक बार समझाइस दिये जाने के उपरान्त भी टीकाकरण की भ्रॉंतियों के कारण वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा था जिस कारण से उक्त कर्मचारियों से प्रधान जिला जज गजेन्द्र सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा चर्चा कर वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रॉंतियों को दूर किया गया जिससे प्रेरित होकर बालगृह, वृद्धा आश्रम तथा वन स्टॉप सेन्टर के 100 प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा सुचारू रूप से उपरोक्त सत्र का संचालन किये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं0 अजीत मिश्रा एवं उनकी टीम के सदस्यों गौरव भारद्वाज, संध्या भदौरिया, प्रियंका मिश्रा, आकाश पाराशर, मंगला नरवरिया, गौरव, मकसूद खांन, रिंकू मोहरसिंह आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।