सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रति जागरूक नागरिक बनने की आवश्यकता – अम्बेराज सिंह
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय, बूंदी में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन सड़क सुरक्षा विषय पर विविध जागरूकता कार्यक्रम , शैक्षणिक भ्रमण और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शिविर केे दौरान आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ASI अम्बेराज सिंह एवं राजेश ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए यातायात नियमों के पालन, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने तथा जागरूक नागरिक बनने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी भी है। यदि प्रत्येक नागरिक थोड़ी-सी सावधानी बरते तो अनेक अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। तृतीय सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा गोद ली गई रामदेव बस्ती में रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं” जैसे नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।
ऐतिहासिक एवं स्थापत्य महत्व की दी जानकारी
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने बताया कि इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं को बूंदी के जैत सागर के किनारे स्थित सुख महल का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि सुख महल का निर्माण 1776 ई. में बूंदी के शासक राजा राव विष्णु सिंह द्वारा उनके दीवान सुखराम के पर्यवेक्षण में करवाया गया था। स्वयंसेविकाओं को इसके ऐतिहासिक एवं स्थापत्य महत्व की जानकारी प्रदान की गई।
