भूरा गणेश मंदिर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा शुक्रवार को भूरा गणेश मंदिर प्रांगण पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में अतिथि ज्योतिषाचार्य पंडित ज्योति शंकर शर्मा व समाजसेवी नवल किशोर श्रृंगी रहे । कार्यक्रम से पूर्व महोत्सव समिति संरक्षक रोशन भड़कतिया, अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन , सचिव एडवोकेट संजय शर्मा, राजेश शेरगड़िया, मनमोहन अजमेरा, राजकुमार श्रंगी ने अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन से पूर्व अतिथियों ने भगवान गणेश की आरती की ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत कवित्री डॉ शुभम त्यागी ने सरस्वती वंदना मां करूं सम्मान करूं, माँ तेरे चरणों का तेरे ध्यान करूं, माँ आओ पधारो मात श्री , में तेरा ही गुणगान करूं माँ ——– से कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई ।
कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे वीर रस के कवि भूपेंद्र राठौर ने अब भारत के बेटे मिलकर ऐसा फाग मनाएंगे , लाहौर कराची रावलपिंडी केसरिया हो जाएंगे , जो भूमि है खंड-खंड वो एक-एक कर जोड़ेंगे , भारत मां को गाली दी तो घर में घुसकर फोड़ेंगे कविता से पूरा पंडाल गूंज उठा श्रोताओं ने तालियां बजाकर कवि का अभिवादन किया ।
कवि दिनेश बंटी ने एक नेता को गुड से तोला तो गुड़ बोला यह दूसरे पलड़े में किसको धर रहे हो तुम तो अच्छा और गोबर एक कर रहे हो —— आप कहोगे यह तो कोई फर्क नहीं मगर मैं समझता हूं मोबाइल और बीवी में कोई फर्क नहीं कविता सुनकर श्रोता मणिमुग्ध हो गए । कवि मनोज गुर्जर ने गुलशन में खिले फूल सी होती है बेटियां , जीवन में बीज प्यार के बोती है बेटियां , मत मारो इन्हें कोख में बेटों की चाह में , होता है दर्द बाप को रोती है बेटियां —- सीने में आंख समेटे है , केसरिया वस्त्र लपेटे है , कहो गर्व से सनातनी हम श्री राम के बेटे हैं कविता सुनाई । हास्य कवि गोविंद हाकला ने दुनिया में कहीं काम न होने दिया हमने तेरा मन रे , तेरी खातिर देख तिरंगे हमने दी जान रे , युग युग जीना रे तिरंगे मेरे अमर रहना रे —– कविता सुनकर माहौल को भक्ति मय कर दिया । कवि सम्मेलन अर्ध रात्रि तक चल रहा और श्रोता कविताओं का आनंद लेते दिखाई दिए । इस दौरान पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा, अंजू अरोड़ा ,टीकम जैन ,संजय तारवान, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, पप्पू सोनी, अमित शर्मा ,मोहन कराड , महावीर खंगार कैलाश शर्मा मनीष सिसोदिया, मनोज गौतम, मनोज जांगिड़ ,विनोद सिंह, आशु गुर्जर कैलाश शर्मा , स्वप्नेश शर्मा सहित महोत्सव समिति के सदस्य और श्रोता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया ।