ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आंगनबाडियों में दर्ज हो सभी बच्चें, गंभीरता से करें निगरानी-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा है कि जिले की सभी आंगनबाडियां नियमित रूप से संचालित रहें तथा ग्राम के शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चें आंगनबाडी केन्द्र पर दर्ज होने के साथ ही पोषण ट्रेकर एप पर ऑनलाइन रहें। बच्चों को सतत् रूप से पूरक पोषण आहार के साथ ही आयरन सीरप एवं अन्य मल्टी विटामिन दिये जायें। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीएचआर का वितरण कर उनका सदउपयोग किया जाये। वे आज निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर में आयोजित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कहा कि सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपना मूल कार्य करें तथा सही रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत करें। शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का ग्राम स्तर पर संयुक्त दल द्वारा वजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निर्धारित मापदण्डो के आधार पर सर्वे किया जायें तथा सेम एवं मेम बच्चों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जायें। इसके साथ ही चिन्हित बच्चों को उचित पोषण आहार एवं मल्टी विटामिन्स दवाईयां आदि प्रदान करने के साथ ही पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कराया जाना सुनिश्चित करें, सभी एनआरसी बेड संख्या के अनुसार भरी हुई होना चाहिए। उन्होने कहा कि बच्चों की निगरानी के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर भी समितियां गठित की गई है। एक सप्ताह बाद फील्ड में भौतिक सत्यापन कराया जायेगा, इसमें लापरवाही पाई गई तो संबंधितो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सीएचओ नियमित रूप से उप स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार सुविधा प्रदान करें। महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर आंगनबाडी केन्द्रों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें तथा कोई समस्या हो तो उसका निराकरण अपने स्तर पर करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को अवगत करायें।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, सहायक संचालक  रिशु सुमन सहित ब्लॉक मेडिकल आफिसर, सीडीपीओ, सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम उपस्थित रही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com