एक्टर शुभकिशन शुक्ल टीवी शो ‘परशुराम सीज़न 2’ में आएंगे नजर, अतरंगी चैनल पर होगा जल्द प्रसारित.Actor Shubhakishan Shukla will be seen in the TV show ‘Parshuram Season 2’, which will be aired soon on Atrangi channel.
मुम्बई.Desk/ @www.rubarunews.com-मशहूर फिल्म अभिनेता शुभकिशन शुक्ल चर्चित टीवी शो ‘परशुराम सीज़न 2’ में नजर आने वाले हैं। इस शो में वे एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं। यह एपिसोड दो भाईयों के बीच के रिश्ते पर आधारित होगा, जिसकी शूटिंग हों चुकी है और यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी चैनल पर प्रसारित भी होने वाला है। इसकी जानकारी खुद शुभकिशन शुक्ल ने दी और टीवी के दर्शकों से इस शो को देखने की अपील भी की।
शुभकिशन शुक्ल ने टीवी शो ‘परशुराम सीज़न 2’ के बारे में बातचीत के दौरान बताया कि यह शो यह दो भाईओं राजरतन और मानिरतन की कहानी पर आधारित है। मेरा किरदार मनिरतन का है, जो अनोखा और अद्भुत है। मनिरतन एक बहुत ही चालाक और तेज़ बुद्धिमत्ता दिमाग़ का होता हैं, लेकिन कमाई के मामले में थोड़ा कम रहता है। इसलिए वो अपने छोटे ही भाई के धन पर बराबरी के हिस्से के लिए नज़र गड़ाए रखता हैं। दो भाइयों के बीच की बहुत ही अच्छी और सुंदर सी कहानी हैं, जिसे आप सभी को देखकर बहुत मज़ा आने वाला हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी पर शाम 07:30 बजे आने वाला है। सबों से गुजारिश होगी कि आप इस शो को जरूर देखें। उन्होंने बताया कि शो ‘परशुराम सीज़न 2’ का निर्माण अतुल्यम प्रोडक्शन से हुआ है। इसके निर्देशक विजय के सैनी और निर्माता विजय यादव हैं।
एक्टर शुभकिशन शुक्ल टीवी शो ‘परशुराम सीज़न 2’ में आएंगे नजर, अतरंगी चैनल पर होगा जल्द प्रसारित.Actor Shubhakishan Shukla will be seen in the TV show ‘Parshuram Season 2’, which will be aired soon on Atrangi channel.
आपको बताया दें कि यूपी के शुभकिशन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम से की थी, लेकिन अपनी अथक मेहनत और लगन से उन्होंने आज इंडस्ट्री में एक अभिनेता के तौर पर भी मुक्कमल पहचान बनाई। तभी आज वे हिंदी फिल्मों में भी काम करते नजर आते हैं। जल्द ही उनकी एक बहुत ही शानदार और बहुत ही प्यारी सी हिन्दी सॉर्ट फिल्म भी आने वाली है, जिसका नाम है – जय भागवत। यह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले वे गाने और ज़ी गंगा पर प्रसारित होने वाले भोजपुरी के पॉपुलर टीवी सीरियल बंधन टूटे ना में काम कर चुके हैं।