राजस्थान

मातृशक्ति के रक्षाबन्धन के साथ होगी गतिविधियों की शुरुआत…

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com – विश्व हिन्दू परिषद नगर बून्दी की बैठक आज खोजा गेट स्थित गणेश मन्दिर पर जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्यवक्ता के रुप मे मौजुद विभाग संगठन मंत्री भगवान दत्त शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद् , मातृशक्ति, बजरंग दल तथा दुर्गावाहिनी की रीति नीति एवं संगठनात्मक जानकारी देते हुए वर्ष पर्यन्त होने वाली गातिविधियो और कार्यक्रमो की जानकारी प्रदान की। बैठक में विहिप स्थापना दिवस, धर्म रक्षा बंधन, वृक्षारोपण, हर घर तिरंगा अभियान, अखण्ड भारत संकल्प दिवस, धर्म रक्षा रक्षक दिवस, गीता जयन्ती – शौर्य दिवस, गोपाष्टमी तथा दुर्गाष्टमी शस्त्रपूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई।

जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर दुर्गावाहिनी तथा मातृशक्ति के नेतृत्व में रक्षाक्षेत्र मे कार्यरत रहे सैनिकों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, सेवाबस्ती के परिवारो, मठ मन्दिरो और आश्रमो में साधु संतों, महन्तो और पुजारियो के साथ धर्म रक्षा सुत्र बांध कर मनाया जायेगा।
बैठक मे संगठनात्मक रचना करते हुए बून्दी नगर को सात खण्डो मे विभक्त कर पालक भी नियुक्त किए गए।

बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, मातृशक्ति जिला संयोजिका अर्चना शर्मा, जिला सेवा प्रमुख कृष्णमुरारी चतुर्वेदी, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर, मातृशक्ति सह संयोजिका रीना चित्तोडा, नवल किशोर श्रंगी, केसरी लाल सुमन, हनुमान प्रसाद उपाध्याय, नीता योगी, सन्जना शर्मा, सुमन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।