सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई: तीन दुकानों से 2 हजार डिस्पोजल जब्त, 700 रुपये जुर्माना
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगंजमंडी नगरपालिका ने राज्य सरकार के निर्देशों के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिशाषी अधिकारी तरुण लहरी के आदेश पर पालिका कर्मचारियों ने 17 मई 2025 को मुख्य बाजारों में निरीक्षण किया।
टीम ने तीन दुकानों से करीब 2000 प्लास्टिक डिस्पोजल आइटम जब्त किए। दुकानदारों पर 700 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की हिदायत दी गई। यह कार्रवाई शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के रामगंजमंडी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत की गई।
नगरपालिका ने चेतावनी दी है कि अगर किसी दुकानदार के पास दोबारा सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल मिलता है, तो उसी दिन उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। इस कार्रवाई की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी। निरीक्षण के दौरान सफाई शाखा प्रभारी हरिओम मेघवाल, सफाई जमादार पप्पू डंडोरिया, नवीन जादौन, विजय कुमार, योगेश घाटोड, गौरव घाटोड और पुलिस जाप्ता मौजूद थे।