राष्ट्रीय पक्षी से बर्बरता के आरोपी गिरफ्तार Accused of vandalism with national bird arrested
कटनी.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> वन परिक्षेत्र रीठी, सामान्य वन मंडल कटनी अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति और एक महिला द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के जीवित अवस्था में पंख निकाल कर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर वायरल किया गया था। वायरल वीडियो में राष्ट्र पक्षी से की गई बर्बरता के लिए प्रदेश एवं देश के कई एनजीओ एवं पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश था।
राष्ट्रीय पक्षी से बर्बरता के आरोपी गिरफ्तार Accused of vandalism with national bird arrested
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए वन मंडल अधिकारी कटनी के निर्देशन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी रीठी के नेतृत्व में महिला डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड एवं महिला पुलिस आरक्षक की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर पाटन तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। दल के द्वारा वन मंडल सातारा के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 जून 2023 को सुरक्षित कटनी लाया गया। वन मंडल अधिकारी ने बताया की प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपियों को माननीय न्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।