नाबालिग के साथ अश्लील हरकत के अभियुक्त को वर्ष के कठोर कारावास की सजा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पोक्सो कोर्ट बूंदी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत के अभियुक्त को सजा सुनाई। विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो क्रम संख्या बालकृष्ण नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के दोषी अभियुक्त दुर्गालाल को 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 30000 के जुर्माने से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक निशांत कुमार सोनी ने बताया कि फरियादी ने गलत 18 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चालान पेश किया था। इस पर सजा सुनाई गई।